LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

होल्डिंग टैक्स वसूलने आए लोगों का वार्ड की जनता ने किया विरोध

  • कई गुणा बढ़ोतरी किये जाने से लोग है नाराज, सुविधा के नाम पर जीरो है नगर परिषद

कोडरमा। बुधवार को वार्ड 10 में होल्डिंग टैक्स वसूलने आए लोगों का वार्ड की जनता ने पुरजोर विरोध किया है। लोगों ने कहा कि आप लोग बेतहाशा बढ़ाए गए टैक्स को वसूलने के लिए नहीं आए। जब तक इसमें सुधार नहीं होगा हम लोग टैक्स नहीं देंगे। सफाई व्यवस्था, सप्लाई पानी आपूर्ति न के बराबर है, पहले मूलभुत सुविधाओं को दुरुस्त करें। सभी जगह नाला भरा हुआ है रोड पर पानी बह रहा है, इसकी सफाई करवाएं।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि नगर परिषद को दिए गए टैक्स के बदले में किसी भी तरह की सुविधा प्राप्त नहीं होती है। वहीं निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि नगर परिषद जनता को पहले सुविधा दें तभी वह टैक्स लेने की हकदार है। एक बार में 7 गुना होल्डिंग टैक्स वृद्धि जनहित में समझ से परे है। पुराने रेट पर यदि नगर परिषद टैक्स लेती है तो हम सभी नगर के लोग टैक्स देने को तैयार है।

मौके पर वार्ड के संजय बड़गवे, राजेश सिन्हा, टिंकू चंद्रवंशी, गोपाल भदानी, मनीष कपसीमें, ललित छाबड़ा, अभय कुमार, राकेश सिंह, वार्ड सफाई प्रतिनिधि नवीन जैन आदि लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons