बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन
- झंडा जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, विरोध में लगाए नारे
गिरिडीह। बांग्लादेश में तख्ता पलट के साथ ही हिन्दू समेत अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार और हत्या की घटना से देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम को अर्न्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने बांग्लादेश के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल रितेश पांडेय, पंकज पांडेय, रविशंकर पांडेय, रामबाबू गुप्ता, कुंदन केसरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज को भी पांव तले रौंदते हुए बांग्लादेश के झंडे को बीच सड़क पर जलाकर अपना आक्रोश जताया।
इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर होते अत्याचार अब सहन शक्ति की सारी सीमाएं पार कर चुका है। अल्पसंख्यक बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही है, हिंदुओं के घरों में आग लगाया जा रहा है। यहां तक इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया और देश के सेक्यूलर दलों के नेताओं के मुंह से एक निंदा तक नहीं निकला।