LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रामनवमी की तैयारी को लेकर हिन्दू संगठनों ने की बैठक

  • घरों में पांच घी का दीपक जलाने एवं भगवा झंडा लगाने का लिया गया निर्णय

गिरिडीह। रामनवमी की तैयारी को लेकर तिसरी हनुमान मंदिर प्रांगण में समाजसेवी किशोरी साव के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय हिंदू जागरण मंच, आरएसएस और बजरंग दल के सदस्यों की एक बैठक हुई। जिसमें प्रत्येक हिन्दू घरों में पांच घी का दीपक जलाने एवं भगवा झंडा लगाने का निर्णय लिया गया।

कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि चौत्र नव वर्ष प्रतिपदा के शुभ अवसर पर तिसरी हनुमान मंदिर प्रांगण से भव्य मोटरसाइकिल शोभा रैली निकाल कर तिसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया जाएगा। संजीत राम ने कहा गौ हत्या की घटना तिसरी प्रखंड के नैयाडीह में हुई थी। जिसमे तिसरी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जिसका नतीजा है कि अपराधियों का मनोबल ओर बढ़ता जा रहा है।

बैठक में जिला परिषद रामकुमार रावत, मनोज सिन्हा, पिंकेश सिंह, रिंकू बरनवाल, नरेश यादव, मंटू उपाध्याय, प्रेम अग्रवाल, रविंद्र पंडित, पूर्ण चंद गुप्ता, प्रमोद कुमार बरनवाल, सुनील कुमार यादव, किसुन यादव, बिरेंद्र बरनवाल, संदीप पाण्डेय, अर्जुन साव, महेश बरनवाल, पंकज साह, उदय राय, डब्लू सिंह उर्फ पुरुषोत्तम समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons