हेल्प फांउडेशन ने किया पौधा वितरण, तो गिरिडीह आरएसएस कार्यालय में भाजपा नेताओं ने किया वृक्षारोपण
गिरिडीहः
पर्यावरण संतुलन को लेकर सोमवार को वृक्षारोपण और फलदार पौधों का वितरण किया गया। संस्था हेल्प फांउडेशन ने जहां गिरिडीह के देवरी के महेशियादिघी में फलदार पौधों का वितरण किया गया। संस्था के सचिव रीतेश चन्द्रा के नेत्तृव में महेशियादिघी के सोनदिघी, करमाटांड, सबेटांड़, झगरीडीह, और गोंदलीटांड गांव में करीब चार सौ ग्रामीणों के बीच फलदार पौधे बांटे गए। इस दौरान संस्था के वरीय सदस्य राजेश कृष्ण दास के सुझाव पर गांव से कुपोषण दूर करने के लिए फलदार पौधों का वितरण किया गया। ग्रामीणों के बीच आम, लीची, अमरुद, अनार और नींबू के पौधे वितरण किए गए। पौधें के वितरण के क्रम में संस्था की और से ग्रामीणों को संकल्प दिलाया गया कि हर हाल में वृक्षों का पालन भी किया जाएगा।
इधर भाजपा की और से भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गिरिडीह के आरएसएस संघ कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। मौके पर भाजपा नेता संतोष गुप्ता ने भी अपने जन्मदिवस पर संघ कार्यालय में कई फलदार वृक्ष लगाएं। संघ कार्यालय में हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य संतोष गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, रिशी गुप्ता, राजेश जायसवाल, उज्जवल गुप्ता, विशाल गुप्ता, अभिषेक कुमार और उमाशंकर चरण पहाड़ी ने भी मौके पर वृक्षारोपण किया।