LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मेजल्स और रूबेला के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय

  • टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर पार्षदों के साथ की बैठक

गिरिडीह। अप्रैल माह से मेजल्स और रूबेला की रोकथाम को लेकर दिए जाने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डब्ल्यूएचओ के एएसएमओ डॉ मृत्युंजय सिंह ने किया। इस दौरान बताया गया कि अप्रैल महीने में 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को मेजल्स, खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण किया जायेगा। बैठक में डिस्ट्रिक्ट अर्बन प्लानर मधुलिका प्रभा, वार्ड पार्षद चंद्रशेखर, सैफ अली गुड्डू, रूमी अख्तर, नीलम झा, गुड़िया देवी, सरिता श्रीवास्तव सहित कई पार्षद उपस्थित थे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ मृत्युंजय सिंह ने बताया कि इस अभियान के सफल क्रियान्वयन में सभी वार्ड पार्षदों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसलिए पार्षदों के साथ यह बैठक की गई है और पार्षदों को टीकाकरण को लेकर जारी जानकारियां दी गई है। वहीं एमपीडब्ल्यू आलोक कुमार राय ने बताया कि टीकाकरण अभियान में सभी वार्ड पार्षदों की महत्वपूर्ण सहयोग की अपेक्षा है। बताया कि जागरूकता के अभाव में कई बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं। इस बार इस कैंपिंग के माध्यम से 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को शत प्रतिशत टीका लगाया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons