एचडीएफसी बैंक ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 26 यूनिट हुआ रक्तसंग्रह
- उद्योगपति गुणवंत सिंह सलूजा ने एचडीएफसी बैंक के इस पहल की की सराहना
गिरिडीह। शहर के गांधी चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक से जुड़े कर्मियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और 26 यूनिट रक्त संग्रह किया। शिविर का उद्घाटन शहर के जाने माने उद्योगपति गुणवंत सिंह सलूजा व यूनिट हेड राघव कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर बतौर मुख्यअतिथि उद्योगपति गुणवंत सिंह सलूजा ने रक्तदान करने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक के द्वारा प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना समाजसेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल है। कहा कि रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाने का मौका मिलता है।
शिविर के दौरान यूनिट हेड राघव कुमार के अलावे ब्रांच स्टाफ संतोष कुमार, दीपक ठाकुर, मोनिका कुमारी, प्रभात कुमार, राधा रमण झा, सरिता कुमारी, संजना कुमारी, मो0 अरशद सहित अन्य सहकर्मियों ने रक्तदान किया। वहीं शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सोहेल, टेक्नीशियन संत, सुधीर कुमार, रमेश यादव सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।