LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

एचडीएफसी व गायत्री परिवार ने मंत्रोचारण के साथ किया पौधारोपण

कोडरमा। एचडीएफसी बैंक झुमरी तिलैया एवं गायत्री परिवार के द्वारा शनिवार को शहर के बाजार समिति प्रांगण व दुर्गा मंडप में फलदार पौधे लगाए गए। इस दौरान वैदिक मंत्रोचारण के साथ गायत्री परिवार ने पूजा अर्चना करते हुए पौधे लगाए। गायत्री परिवार के परायजक (पंडित) रंजय सिंह ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिप प्रधान शालिनी गुप्ता, पणन सचिव रवि रंजन कुमार, एचडीएफसी के ब्रांच मैनेजर शुभाशीष कुमार, यूनिट हेड प्रशांत कुमार सिन्हा, मनोज साव, बिनोद चैरसिया के हाथों पूजनोपरांत पौधरोपण कराया। पौधारोपण के लिए वन विभाग के द्वारा पौधा उपलब्ध कराया गया।

जीवनदायनी है औषधीय पौधे- शालिनी

मौके पर मुख्य अतिथि जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने कहा कि एचडीएफसी बैंक बैंकिंग के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य करती है। पौधरोपण रक्तदान शिवर जैसे आयोजन प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के द्वारा जगह जगह पौधरोपण कर बेहतर सन्देश दिया जा रहा है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि औषधीय पौधा जीवनदायिनी है। प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन मे कम से कम पांच पौधे जरूर लगाना चाहिए। पौधे को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि कोरोनकाल ऑक्सीजन की महत्ता बढ़ी। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अनमोल रत्न है। मनुष्य को छांव, बारिश, ऑक्सीजन के साथ साथ फलदार आधार बना हुआ है। वही बाजार समिति के सचिव रवि रंजन गायत्री मंदिर के ट्रस्टी अर्जुन राणा एचडीएफसी शाखा प्रबन्धक शुभाशीष कुमार ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन से जुड़े हैं। हमे शुद्ध हवा उपलब्ध कराते हैं, बिना पौधे हवा और जल के बिना जीवन कि कल्पना अधूरी है।

ये थे मौजूद

इस अवसर पर एचडीएफसी के यूनिट हेड प्रशांत कुमार सिन्हा, तूलिका बनर्जी, बादल कुमार, अमित कुमार, विवेक कुमार, विकास कुमार, भानु प्रताप सिंह, गायत्री परिवार के महेन्द बरनवाल, चन्दन बरनवाल, बालेश्वर साव, प्रदीप, ईश्वर साव, मृत्युन्जय भाष्कर, सुनीता सिंह, फूल कुमारी, भारती शिला जैसवाल, बाजार समिति के कुमार आनंद, रामेश्वर यादव, महेंद्र प्रसाद, मुकेश सिंह, पप्पू सिंह, संदीप कुमार, रिंकू चैरसिया, दीपिका कुमारी, प्रगति कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons