LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के मामले को सूप्रीम कोर्ट द्वारा सही ठहराए जाने से लोगों हर्ष

  • इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का फैसला: सुनील पासवान

गिरिडीह। देश के सर्वाेच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार के द्वारा 5 दिसंबर 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35ए को समाप्त करने के फैसले को सही ठहराया है। जिससे सभी वर्ग के लोगों में हर्ष व्याप्त है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह निवर्तमान महापौर सुनील पासवान ने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय का फैसला जम्मू कश्मीर के हित में बिल्कुल सही है। कहा कि जनसंघ के संस्थापक रहे स्व0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर की आजादी को लेकर अपना बलिदान दिया था आज उनका न सिर्फ बलिदान सार्थक साबित हुआ है बल्कि उन्होंने नारा दिया था एक देश में दो विधान तो निशान एवं दो संविधान नहीं चलेगा को चरितार्थ करते हुए इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35ए हटाकर जम्मू वासियों को नया जीवन देने का काम किया है। कहा कि अब जाकर जम्मू कश्मीर वासियों को सम्मान एवं अधिकार मिला है, जो इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। जम्मू कश्मीर अब विकास की राह में अग्रसर हो चुका है और इस देश के प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons