हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरसिंगरायडीह में निकाली गई भव्य कलश यात्रा
- काफी संख्या में शामिल हुए भक्त, कलश के साथ किया क्षेत्र भ्रमण
गिरिडीह। सदर प्रखंड के हरसिंगरायडीह-बुद्बियाडीह में श्रीश्री 108 श्री हनुमंत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ को लेकर सोमवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें पांच हजार एक श्रद्धालू शामिल हुई और कलश लेकर उदनाबाद के उत्तरवाहिनी उसरी नदी तट पर स्थित दुःखहरणनाथ मंदिर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर पैदल क्षेत्र का भ्रमण करते हुए हरसिंगरायडीह मंदिर परिसर पहुंची। यज्ञ आयोजन को लेकर पूरे लेकर पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया है।
यज्ञ आयोजन समिति के सुमन राय ने बताया कि तीन दिवसीय इस महायज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत हो गई है। कहा कि यज्ञ के दौरान प्रत्येक दिन शाम को अयोध्या व वाराणसी से आए प्रवचनकर्ताओं के द्वारा प्रवचन की प्रसतुती की जायेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सुमन राय के अलावे मधुसूदन राय, प्रभाकर राय, पार्षद पप्पू रजक, रंजीत राय, नारायण राय, सूरज सिंह, प्रमोद राय, अमर राय, टिंकु सिंह, कुमार सौरव, माया देवी सहित कई लोग सराहनीय योगदान दे रहे है।