LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

हैल्प फाउंडेशन ने ताराटांड़ में किया अग्रिम टीकाकरण निबंधन शिविर का आयोजन

ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को किया कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक

गिरिडीह। जिले के ताराटांड़ में प्रज्ञा केंद्र ताराटांड़ के आव्हान पर हैल्प फाउंडेशन द्वारा कोविड टीकाकरण जागरूकता एवं अग्रिम टीकाकरण निबंधन शिविर लगाया गया। टीम ने जहां बेब परिसर में बैठ कर पूर्व से सूचित लोगों का कोविन ऐप में निबंधन किया। वहीं आस पास के टोले जहां टीकाकरण से मौत सुनिश्चित है ऐसे भरम को पाटने आवास योजना के जिला समन्वयक अनिल अग्रवाल ने अग्रिम कोविड निबंधन हेतु अभियान चला रहे अनुभवी सामाजिक कार्यकर्ता सह हैल्प फाउंडेशन के सचिव ऋतेश चन्द्र को विशेष रूप से आमंत्रित किया।


सुबह 10 बजे से 4 बजे तक अनिल अग्रवाल ने स्वयं ऋतेश चन्द्र को लेकर ताराटांड़, भलपहरी टीम, चिहुंटिया के ग्रामीणों के बीच पहुंचे और टीकाकरण के खौफ के कारण को जाना और टिका से मृत व्यक्ति के मौत के एक्चुअल कारनों पर प्रकाश डाला और उनके कॉंफिडेंश को बढ़ाने हेतु विविध उदाहरण भी दिए। साथ ही लोगों को इन अफवाहों से दूर रह कर निबंधन कराने के लिए प्रेरित किया।


इस क्षेत्र के 18 से 44 वर्ष के 13 लोगों का गृह भृमण के दौरान निबंधन भी किया गया। वहीं जिला समन्वयक अनील अग्रवाल के कहने पर ताराटांड़ प्रज्ञा केंद्र में अग्रिम निःशुल्क निबंधन अभियान मंगलवार तक चलाया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons