LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

हाल ए सिहोडीह मार्ग: पहली बारिश में ही बहे मरम्मति कार्य में खर्च किए गए लाखों रूपये

  • नया पुल से सिहोडीह मोड़ तक सड़क हाल बेहाल, बने कई छोटे छोटे तालाब
  • लोगों को आवगमण करना हुआ मुश्किल, कई छोटे वाहन हो चुके है दुर्घटना के शिकार

गिरिडीह। मॉनसून की पहली बारिश शुरू होने के साथ ही गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग के सिहोडीह के पास मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। जिसके कारण उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों भारी फजिहत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बने गड्डो में बारीश का पानी जमा हो जाने से राहगीरों को वाहन चलाने में भी भारी दिक्कत हो रही है। यूं तो नया पुल से लेकर कॉलेज मोड़ तक सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है, लेकिन सिहोडीह इलाके में सड़क में बड़े बड़े गड्डे होने के कारण जल जमाव की स्थिति बन रही है। ऐसे में वाहन चालकों को भारी फजिहत उठानी पड़ रही है। विदित हो कि करीब छह माह पूर्व ही लाखों रुपए के लागत से इस सड़क का मरम्मतिकरण कराया गया था लेकिन पहली बारिश में ही सड़क के जिर्णोद्धार में बरती गई अनियमितता खुलकर सामने आ गई है।

लोगों का कहना है कि उसरी नदी पर बने नया पुल से लेकर गिरिडीह कॉलेज मोड़ तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। कई स्थानों पर गड्ढा हो जाने के कारण बरसात का पानी गड्ढों में भर गया है, जिसके कारण गड्ढा की गहराई का पता ही नहीं चल पाता है और वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है।

इस मार्ग से गुजर रहे भाजपा नेता महादेव दुबे, दिलीप वर्मा सहित अन्य ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार सिर्फ अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई है। उन्हें आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। कहा कि कुछ दिन पहले सिर्फ दिखावा के लिए इस मुख्य मार्ग में काम किया गया नतीजा सबके सामने है। लाखों रुपए की लागत से कुछ दिन पहले सड़क की मरम्मत भी कराई गई थी लेकिन हाल यह है कि बरसात के शुरुआत में ही मुख्य पथ नदी में तब्दील हो गया है जबकि अभी पूरी बरसात बाकी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons