ग्रीन कोडरमा, क्लीन कोडरमा के तहत जिले में एक लाख पौधे लगाने के महा अभियान शुरू
- जिले के मरकच्चो व डोमचांच में अबतक लगाये गये 15 हजार पौधे
कोडरमा। उपायुक्त आदित्य रंजन के दिशा निर्देशानुसार कोडरमा जिले में 1 महीने में एक लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को एवं कोडरमा को ग्रीन कोडरमा, क्लीन कोडरमा बनाने के लक्ष्य के मद्देनजर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, बीडीओ मरकच्चो, बीडीओ डोमचांच, पीएमयू सदस्य धनपाल, पुनीत, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर इत्यादि द्वारा मरकच्चो एवं डोमचांच के देवपुर, लक्ष्मीपुर, करमागढ़ा सहित विभिन्न स्वावलंबी गाँव में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान लगभग 500 पेड़ लगाये गए। अभी भी ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण हेतु 2 हजार से अधिक गड्ढे तैयार किए गए थे।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने हेतु इतने सारे गड्ढे तैयार करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के श्रमदान का ही नतीजा है की आज हम सब मिलकर इतने सारे वृक्षारोपण कर सके। इस दौरान ग्रामीणों से बात करते हुए बताया कि यह बहुत जरूरी है कि इस मौसम का फायदा उठाते हुए इस पूरे महीने में वृक्षारोपण करें। जिससे कि प्रकृति को और भी हरा-भरा बना सके। कहा कि जो भी वृक्ष लगाते हैं, उन्हें अपना बच्चा समझते हुए उसका देखभाल भी करें। वृक्षों के देखभाल के लिए उसके अगल बगल बांस से घेराव कर दे, जिससे वृक्ष को किसी तरह के जानवर से खतरा न हो। इस अभियान अंतर्गत अब तक जिले में लगभग 15000 पौधे लगाए जा चुके हैं और यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक जारी रहेगा।