LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गिरिडीह में भी उत्साह

  • शहर से लेकर गांव तक लगाए जा रहे भगवा ध्वज, मंदिरों में शुरू हुए अनुष्ठान
  • बड़ा चौक स्थित सियाराम हनुमान मंदिर के नव्य प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को निकलेगी कलश यात्रा

गिरिडीह। 22 जनवरी को रामलल्ला की भूमि अयोध्या में राम मंदिर के भव्य और नव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो चुका है। भगवा ध्वज चारो तरफ लहरा रहा है, वहीं गिरिडीह में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। गिरिडीह में भी कई मंदिरों में 22 जनवरी को अनुष्ठान को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है। शहर के हर चौक में भगवान राम के भगवा ध्वज लहराए जा रहे है। जबकि रामभक्तो द्वारा घरों में भी भगवा ध्वज फहराया जा रहा है। तो लाउड स्पीकर में अभी से ही भजन और राम के अलग अलग भजन भी कानो में मिश्री घोल रहे है। लोग आस्था के साथ 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भगवा ध्वज के साथ दिए भी खरीद रहे है। इतना ही नही बड़े बड़े राम होर्डिंग्स भी शहर में लगाए जा रहे है।

इसी क्रम में 22 जनवरी को शहर के बड़ा चौक के सियाराम हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर शोर से चल रही है। मंदिर समिति के सदस्यो के नेतृत्व में गुरुवार को शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। वहीं कुटिया मंदिर स्थित हनुमान मंदिर, पूराना जेल परिसर सहित अन्य कई मंदिरों में भी अनुष्ठान को लेकर जोर शोर तैयारी की जा रही है। कमोबेश, 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गिरिडीह भी दुलहन की तरह सजाया जा रहा है। कई स्थानों पर लाइट लगाए जा रहे है। तो सीता राम के कटआउट भी रामभक्तो द्वारा चौक में लगाया जा रहा है।

इधर 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते हुए गिरिडीह पुलिस भी अलर्ट पर है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons