तमिलनाडु के चंद्रप्रभा मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने मधुबन पहुंचे राज्यपाल सीपी राधा कृष्ण
- मंदिर कमिटी के सदस्यओ ने मंगल कलश देकर किया भव्य स्वागत
गिरिडीह। जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन के तमिलनाडु भवन के चंद्रप्रभा मंदिर में आयोजित अनुष्ठान में शामिल होने शुक्रवार को सूबे के राज्यपाल सीपी राधा कृष्ण मधुबन पहुंचे। मधुबन के तमिलनाडु भवन के चंद्रप्रभा मंदिर में उनका भव्य स्वागत मंदिर प्रबंधन कमिटी के महामंत्री और पुजारी जयपाल जैन शास्त्री समेत चंद्रप्रभा जैन मंदिर कमिटी के सदस्यो ने मंगल कलश भेट कर किया।

जबकि कर्नाटक से आए जैन मुनि मुतुपति स्वामी और पुजारी जयभाल जैन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचार के बीच मंदिर में पूजा अर्चना कराया। वहीं हवन में राज्यपाल श्री राध कुष्ण शामिल हुए और पूर्णाहुति दी। इस दौरान राज्यपाल सीपी राधा कृष्ण ने जैन मुनि संभव सागर जी समेत कई जैन मुनियों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Please follow and like us: