LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मोदी सरकार ने बेरोजगारों को छला है अब एनएसयूआई युवओं को नौकरी दो या डिग्री लो के अभियान से जोड़ रही हैः ब्रजेश मिश्रा

एनएसयूआई के संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे गिरिडीह, किया पोस्टर की लांचिग

गिरिडीहः
बेरोजगारों को नौकरी देने में विफल मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक ब्रजेश मिश्रा और प्रर्देश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे। एनएसयूआई के दोनों युवा नेता ने पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान नौकरी दो या डिग्री वापस लो के पोस्टर की लांचिग किया। मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष नरेश वर्मा के साथ एनएसयूआई के गिरिडीह अध्यक्ष सरफराज अहमद भी मौजूद थे। पोस्टर लांचिग के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में राष्ट्रीय संयोजक ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि छह साल पहले बेरोजगारों से मोदी सरकार ने कई वादें किए थे। लेकिन अब तक पूरा करने में विफल रही। एनएसयूआई सिर्फ मोदी सरकार से उन आंकड़ो को सार्वजनिक करने की मांग करती है। जिसमें सरकार ने देश के कितने फीसदी बेरोजगारों को नौकरी दिया गया। कहा कि बेरोजगारों से हुए छल के खिलाफ ही एनएसयूआई ने नौकरी दो, या डिग्री लो के पोस्टर की लांचिग किया है। जिसे अगले कुछ दिनों के भीतर हर जिले और शहर के भीतर चाौक-चोराहों में लगाएं जाएगें। क्योंकि जब मोदी सरकार नौकरी दे नहीं सकती, तो अब बेरोजगार युवाओं के सिर्फ एक ही रास्ता बचता है कि जितनी मेहनत से वे पढ़ाई कर डिग्री हासिल किए है। वो सरकार को लौटा दें। एनएसयूआई के इस अभियान से अब युवाओें को जोड़ा जाएगा। साथ ही एनएसयूआई की और से एक टोल फ्री नंबर भी सार्वजनिक किया गया है। जिसमें काॅल करने वालों का डाटा जुटाया जाएगा। इस बीच कार्यक्रम में एनएसयूआई गिरिडीह के कई समर्थक मौके पर मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons