जमुआ के पलरा में नाबार्ड का जीएलटीपी का हुआ आयोजन
- एफपीओ से महिलाओं को जोड़ने को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
गिरिडीह। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से महिलाओं को जोड़ने के लिए नाबार्ड और आइडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जमुआ प्रखंड के ग्राम पलरा में जेएलजी और एसएचजी से जुड़ी महिलाओं व सदस्यों का एक दिवसीय ग्रुप लीडर ट्रेनिंग प्रोग्राम (जीएलटीपी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को केंदुआ एफपीओ के कार्यों की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षक सह आइडिया संस्था के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि लघु और कुटीर उद्योग लगाकर किसानों को व्यापारी बनाने की दिशा में एफपीओ काम कर रहा है। इसके लिए उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक के कार्यों में एफपीओ किसानों को सहयोग करेगा। प्रशिक्षण में जेएलजी, एसएचजी, बैंक क्रेडिट लिंकेज, वित्तीय समावेशन, उधमिता प्रोत्साहन सहित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि केन्दुआ पंचायत की मुखिया आशा देवी ने कहा कि नाबार्ड और आइडिया संस्था के द्वारा इस क्षेत्र के किसानों के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, किसानों को एसएचजी, जेएलजी आदि से जोड़कर स्वरोजगार स्थापित करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से एफपीओ से जुड़ने का आह्वान किया। प्रशिक्षक सह आइडिया के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मुकेश कुमार ने कृषि और गैर कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए तत्पर है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को केन्दुआ एफपीओ के डायरेक्टर पवन कुमार वर्मा, रंजीत कुमार मंडल, राखी वर्मा सहित अन्य कई लोगों ने संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में एसएचजी की सबिता कुमारी, कलावती देवी, रूबी देवी, सुमंती देवी, बबिता देवी, शांति देवी, आरती देवी, संगीता देवी, कल्पना देवी, ललीता देवी, अनीता देवी, शिम्पी कुमारी, गायत्री देवी, रविन्द्र मंडल, त्रिभुवन मंडल, उमेश मंडल, धर्मदेव कोड़ा सहित कुल 40 लोग मौजूद थे।