गिट्टी लदे ट्रक व मारूति भैन में टक्कर
- मारूति भैन में बैठे पति पत्नि हुए गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के चंदौरी पुल पर गुरुवार शाम गिट्टी लदा दस पहिया ट्रक जेएच 10 यु 0265 और पैसेंजर बैठा मारुति भेन डब्लूभी 02 एस 6458 में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमंे मारुति भेन चालक तिसरी निवासी शिवकुमार सहित मारुति में बैठा चंदौरी पंचायत के नई टांड़ निवासी रामचंद्र दास और उसकी पत्नी चमेली देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से तीनो घायलों को मारुति से निकाल कर चंदौरी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज किया गया।
घटना की सूचना पाकर तिसरी थाना के एएसआई आमोद कृष्ण झा घटना स्थल पहुंच कर गिट्टी लदे दस पहिया ट्रक और मारुति को अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया गया कि ट्रक गिट्टी लेकर झारखंड धाम के एक क्रेशर से बिहार की ओर जा रहा था। वहीं मारुति भैन चंदौरी बाजार से पैसेंजर लेकर तिसरी आ रहा था। इसी क्रम में चंदौरी पुल पर दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। चंदौरी पुल बहुत ही सकरा है एक साथ दो बड़ी वाहन का आवागमन नहीं हो सकता है।