LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के प्राईवेट नर्सिंग होम मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना से कर सकते है मरीजों का इलाज और आॅपरेशन बंद, दिया अल्टीमेटम

भुगतान नहीं होने के कारण योजना से जुड़े नर्सिंग होम में बढ़ता जा रहा है दबावः डा. मो. आजाद

गिरिडीहः
मुख्यमंत्री जनआरोग्य स्वास्थ बीमा योजना से जुड़े गिरिडीह के 25 नर्सिंग होम जल्द ही लोगों का इलाज बंद कर सकते है। अगर ऐसा हुआ तो जिले में मध्यमवर्गीय और गरीब वर्गो के इलाज और आॅपरेशन में होने वाली परेशानी को समझा जा सकता है। शनिवार को योजना से जुडे नर्सिंग होम संचालक और चिकित्सकों ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत किया। करीब एक घंटे तक चले बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में जिले के वरीय चिकित्सक डा. मो. आजाद और डा. एस. के डोकानिया ने कहा कि पिछले छह माह से जिले के नर्सिंग होम को मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना से भुगतान नहीं हो रहा है। तो दुसरी तरफ इसी योजना से हर रोज जिले के नर्सिंग होम में इलाज और आॅपरेशन करने वाले मरीजों की तादाद में कोई कमी नहीं होती। हर रोज करीब पांच सौ से अधिक मरीज जिले के वैसे नर्सिंग होम पहुंचते है जो मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना से जुड़े हुए है। जबकि फंड रहने के बाद भी बीमा कंपनियां नर्सिंग होम को भुगतान नहीं कर रही है। और ऐसा करीब सात माह से हो रहा है। लिहाजा, योजना से जुड़े नर्सिंग होम संचालक और चिकित्सकों ने निर्णय लेते हुए राज्य सरकार और बीमा कंपनी को खुलेतौर पर अल्टीमेटम देते हुए लिया है कि अब अगर सप्ताह दिनों के भीतर भुगतान नहीं होता है तो सारे नर्सिंग होम इलाज करना बंद कर सकते है।


बातचीत के दौरान दोनों चिकित्सकों ने यह भी कहा कि योजना के अन्र्तंगत जब बीमा कंपनी ने एकरारनामा तैयार किया था। तो 15 दिनों के भीतर भुगतान करने की बात कही थी। लेकिन पिछले छह माह से हालात ऐसे है कि किसी नर्सिंग होम को भुगतान नहीं हो रहा है। और अब 25 नर्सिंग होम में बकाया पांच करोड़ तक हो चुका है। बकाया होने के बाद भी नर्सिंग होम अब भी इस योजना के तहत मरीजों का आॅपरेशन और इलाज जारी रखे है। लेकिन नर्सिंग होम पर अब दबाव बढ़ता जा रहा है। क्योंकि नर्सो के अलावे इलाज और आॅपरेशन के सारे खर्च और स्वास्थ कर्मियों का बकाया भुगतान भी करना मुश्किल हो रहा है। इधर बैठक में गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के डा. विकास लाल, गोयनका सेवा के प्रबंधक कमेटी के वरीय सदस्य सह सुभाष इन्स्टीच्यूट के निदेशक विजय सिंह, जीवन धारा नर्सिंग होम के चिकित्सक डा. उत्तम जालान, नवजीवन नर्सिंग होम की मैनेजिंग डायरेक्टर स्वाती बगेड़िया, डुमरी क्षितिज हाॅस्पीटल के प्रबंधक अशोक कुमार, नवदीप नर्सिंग होम के डा. दीपक कुमार, देवकी हाॅस्पीटल के डा. राजेश सिंह समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons