गिरिडीह के फ्यूजन डांस एकाडेमी ने किया डांडिया नृत्य का आयोजन, भजनों पर जमकर झूमी महिलाएं
गिरिडीहः
नवरात्र के आगमन के साथ ही नवरात्र की पांरपरिक नृत्य गरबा और डांडिया के साथ भक्तों की भीड़ अब मां दुर्गे के उपासना में लीन हो चुका है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम गिरिडीह के फ्यूजन डांस एकाडेमी ने डांडिया नृत्य का आयोजन किया। जिसमंे काफी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया। पांच दिनों के डांडिया के प्रशिक्षण के छठें दिन डांस एकाडेमी ने रंगारंग डांडिया ईवनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। एकाडेमी का डांस प्रशिक्षिका शरवणी घोष के नेत्तृव में शाम को हुए डांडिया के आयोजन की शुरुआत मां दुर्गे की उपासना के साथ किया गया। और आरती उतार की हुई। इसके बाद शुरु हुआ डांडिया नृत्य का। जिसमें नवरात्रि के भजनों के बीच शरवणी घोष के साथ महिलाआंे और युवतियों ने जमकर डांडिया नृत्य की। जबकि एक नन्हीं बच्ची ने मां दुर्गे का रुप धरकर महिषासुर राक्षस का वध का मंत्रमुग्ध करने वाली डांस भी पेश की। फ्यूजन डांस एकाडेमी के डांडिया महोत्सव को सफल बनाने में अमर, प्रभात, कल्पना समेत अन्य प्रशिक्षकों की भूमिका बेहद खास रही। इधर आयोजन की सजावट भी बेहद आर्कषक तरीके से किया गया था।