गिरिडीह के धनवार में स्वयं सहायता समूह की बैठक मंे हुआ मारपीट, महिला जख्मी
गिरिडीहः
स्वयं सहायता समूह के बैठक में गुरुवार दोपहर दो पक्षों में हुए मारपीट के दौरान एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई। घायल महिला को गिरिडीह के धनवार में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद धनवार थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। जख्मी महिला का नाम अमिसा खातून बताया जा रहा है। और धनवार निवासी रफीक अंसारी की बहु है। घटना में अमिसा के ससुर रफीक और उनकी पत्नी कुलसूम खातून को भी चोट लगी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर धनवार के एक सरकारी स्कूल में स्वयं सहायता समूह की बैठक चल रहा था। अमिसा खातून सहायक समूह की ए डब्लू पोस्ट पर कार्यरत है। बैठक धनवार के बरामो के सरकारी स्कूल में चल रहा था। इसी दौरान दुसरे पक्ष के वसीम अंसारी, नसीमा खातून और हफीजा खातून वहां पहुंचे, और अमिसा से सहायता समूह का लॉन नहीं दिलाने के नाम पर पहले अमिसा से उलझ गए। इसके बाद तीनों मिलकर अमिसा से मारपीट करना शुरु कर दिया। इस दौरान जब अमिसा के ससुर और सास उसे बचाने आएं। तो तीनों सास-ससुर के साथ भी मारपीट कर दिया। जिसके कारण दोनों बुजुर्गो को भी गंभीर चोट लगी।