गिरिडीह योगासना स्पोटर्स ने किया जिलास्तरीय योगासन चौंपियनशीप का आयोजन
- प्रतिभागियों ने पेश किये योग के कई क्रियाएं
गिरिडीह। गिरिडीह योगासना स्पोटर्स संघ ने जिले में पहला योगासन स्पोटर्स चौंपियनशीप का आयोजन किया। बरनवाल धर्मशाला में आयोजित स्पोटर्स चौंपियनशीप में सुभाष इन्स्टीच्यूट समूह के निदेशक विजय सिंह, गुरुनानक विद्यालय के सचिव कुवरजीत सिंह, चाणक्य पब्लिक स्कूल के राहुल बर्मन, ओपेन मांइड स्कूल की प्राचार्य ममता मिश्रा, पार्श्वनाथ आईआईटीआई के डायरेक्टर रिकेंश कुमार सहित योगासना स्पोटर्स के अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनिता ओझा व कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने द्वीप जलाकर चौपिंयनशीप का उद्घाटन किया।
पहली बार हुए चौंपियनशीप प्रतियोगिता में शहर के दर्जन भर स्कूल और संस्थाओं के करीब 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अलग-अलग समूह में इस दौरान युवा प्रतिभागियों ने योग से शरीर को निरोग बनाने के कई योग क्रियाओं को भी मंच पर पेश किया। अनुलोम-विलोम के साथ प्रणायााम व्रजासन, चक्रासन के क्रियाओं को युवा प्रतिभागियों ने सामूहिक रुप से योग के भजनों के बीच पेश करते नजर आएं। कमोवेश, अलग-अलग स्कूलों के प्रतिभागियों ने बेहद जबरदस्त अंदाज में योग की विधियों को सामूहिक रुप से पेश किया। कम उम्र में युवक और युवतियों के इन योग विधियों को देख मौजूद अतिथियों के साथ उनके अभिभावक भी दंग रह गए।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के नवीनकांत सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में योग के महत्व को जाना और माना है। अगर आज के जीवनशैली के अनुसार कोई शुगर और उच्च रक्तचाप की बीमारी से मुक्त है तो इसका कारण सिर्फ योग ही है।
दो दिवसीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघ के पदाधिकारियों के अलावे रंधीर वर्मा, सोनी साहा, दयानंद जायसवाल, चंदन शर्मा, शिव शर्मा, आकाश स्वर्णकार, मुक्ता कुमारी, रुबी प्रकाश, समंता देवी ने महत्पूर्ण भूमिका निभा रहे है।