स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने गिरिडीह पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
- हवाई अड्डा में डीसी, एसपी और सदर विधायक ने किया स्वागत
- नये परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
गिरिडीह। गिरिडीह में झामुमो स्थापना के 50वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह पहुंच गए है। सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से बोड़ो स्थित हवाई अड्डा पहुंचे। जहां उनका स्वागत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक सरफराज अहमद समेत जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने पुष्प् गुच्छ देकर किया। मौके पर हवाई अड्डा में काफी संख्या में जेएमएम समर्थक मौजूद थे।

इस दौरान हवाई अड्डा में ही सीएम हेमंत सोरेन को जिला महिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हवाई अड्डा के बाद सीएम हेमंत का काफिला सीधा सर्किट हाउस पहुंचा। इस दौरान सीएम हेमंत ने सर्किट हाउस में अधिकारियो के साथ जिले में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की और कई आवश्यक निर्देश दिए।