LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह:साथ पढ़ाई करने वाले युवक ने साथियों के साथ किया न्यू बरगंडा की नाबालिग के अपहरण का प्रयास

आरोपी युवकों में एक छात्रा के कोचिंग में करता है पढ़ाई

गिरिडीहः
कोचिंग इन्स्टीच्यूट से पढ़ाई कर अपने घर शहर के न्यू बरगंडा के सुखमणी अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट लौट रही नाबालिग को करीब 12 की संख्या में आएं युवकों ने अपहरण करने का प्रयास किया। लेकिन नाबालिग के भाई प्रशांत कुमार आरोपी युवकों से अकेले भिड़ गया। प्रशांत कुमार को भिड़ते देख सारे अपराधी बोलेरे और बाईक से फरार होने में सफल रहे। हालांकि बहन को बचाने के क्रम में एक अपराधी ने प्रशांत पर चाकू से जानलेवा वार किया। इसे प्रशांत के आंख में गहरी चोट लगी है। जानकारी के अनुसार जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। उसमें दो अपराधियों की पहचान शहर के बजरंग टावर अपार्टमेंट के करीब रहने वाले विवेकानंद पांडेय और ईश्वरी यादव के रुप में हुआ है। यही नही पीड़िता जिस कोचिंग इन्स्टीच्यूट में पढ़ाई करती है। उसी कोचिंग में विवेकानंद भी पढ़ाई करता है। घटना गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे का बताया जा रहा है। लेकिन मामला शुक्रवार शाम को सामने आया। क्योंकि पीड़िता के पिता ने गुरुवार की देर रात गिरिडीह नगर थाना के गश्ती दल को सूचना दिया।
सूचना पर गश्ती दल पहुंची, और पूरे मामले की जानकारी ली। वैसे शहर के बीचों-बीच हुए नाबालिग के अपहरण के प्रयास के घटना की चर्चा न्यू बरगंडा मुहल्ले में जोरों पर है। जानकारी के अनुसार इसी सुखमणी अपार्टमेंट से कुछ दिनों पहले एक और युवती के अपहरण का प्रयास किया गया था। लेकिन उसमें भी अपराधी नाकाम रहे थे। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुखमणी अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाली नाबालिग अपने अपार्टमेंट से चंद फासले पर संचालित सिन्हा ट्योटिरियल कोंचिग इन्स्टीच्यूट से गुरुवार की शाम पढ़ाई कर लौट रही थी।
इसी दौरान पहले विवेकानंद और ईश्वरी यादव एक बाईक से नाबालिग के समीप आकर रुके। और उसका हाथ पकड़ कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। लेकिन पीड़िता ने जब हल्ला करना शुरु की। तो आवाज सुनकर पीड़िता का भाई प्रशांत कुमार पहुंचा। और बहन को विवेकानंद और ईश्वरी यादव से बचाने का प्रयास करते हुए दोनों से उलझ गया। प्रशांत को उलझते देख युवकों ने बगल में बोलेरे वाहन के साथ मौजूद अपने साथियों को बुलाया। जहां एक साथ करीब 10 और युवक पहुंच गए। और प्रशांत को पीटने लगे। इतने में नाबालिग छात्रा भाई को बचाने के लिए युवकों से भिड़ी। तो एक युवक ने छात्रा के गले से सोने का चैन और स्कूल बैग छीन लिया। यही नही एक युवक ने चाकू से प्रशांत पर वार किया। जिसे प्रशांत के आंख में चोट आई। इसके बाद प्रशांत ने जब हल्ला करना शुरु किया। तो सभी युवक बोलेरे और बाईक से भागने में सफल रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons