LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोलकाता के लिए रवाना हुई गिरिडीह टीम

  • कोलकाता के एसभीएस विद्यालय में ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हो रहा है आयोजन

गिरिडीह। आगामी 27 से 29 दिसंबर तक कोलकाता में होने वाले ओपन नेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार को गिरिडीह से 13 सदस्यीय टीम कोलकाता के लिए रवाना हुई। टीम में 11 खिलाड़ी बालिका वर्ग में अर्पिता स्वर्णकार, कृतिका बर्मन, अर्टिना, मुस्कान, तनीषा आर्या, प्रिया राज एवं बालक वर्ग में नयन भट्टाचार्य, अभिजीत सिंह, नितिन, प्रियोम मन्ना, कृष्णा कुमार, प्रिंस और कुर्बान अली के अलावे कोच आकाश स्वर्णकार और टीम मैंनेजर पिंकी कुमारी शामिल है।

जिला ताईक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि कि ये सभी खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के अलग अलग आयु वर्ग में पदक जीत कर अपना स्थान झारखंड टीम में बनाने में कामयाब रहे थे। जिसके निमित ही ये सभी खिलाड़ी झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने जा रहे है।

महासचिव ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी है और जिस प्रकार ये सभी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर अपना परचम लहराये है उसी प्रकार अब ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक जीत कर जिला के साथ साथ पूरे झारखंड का नाम रौसन करेगे।

गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के सुमिर शर्मा, डॉ विकास लाल, आकाश स्वर्णकार, शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति कुमार, रोहित राय, पंकज कुमार, राजुकमार, मनोहर वर्मा, बिरजू बर्मा एवं गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के सभी सदस्यों ने इन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं और जीत की अग्रिम बधाई दी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons