LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह रोटरी ने किया कैंसर जांच शिविर का आयोजन, दुर्गापुर से आए चिकित्सको ने दिया

गिरिडीहः
गिरिडीह रोटरी क्लब एवं दुर्गापुर स्थित गौरी देवी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रोटरी नेत्र चिकित्सालय में कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दुर्गापुर से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई। शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभम, डॉ. अक्षय पटेल एवं डॉ० मीता साव ने योगदान देते हुए 20 लोगों की जांच की गई। इस दौरान 5 लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए। जिनका बायेफ्सी जांच दुर्गापुर स्थित गौरी देवी हॉस्पिटल में निरूशुल्क किया जाएगा। वहीं मरीजों को दुर्गापुर ले जाने की व्यवस्था रोटरी की और से निरूशुल्क की जाएगी। जांच के बाद सबका ईलाज राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना से किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ. मो. आजाद, सचिव अमित गुप्ता, डॉ. तारकनाथ देव, डॉ. विनय गुप्ता, विकास बगड़िया, मनीष तर्वे, आशीष तर्वे, नरेंद्र सिंह एवं चरणजीत सिंह का अहम योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons