गिरिडीह उत्पाद विभाग ने किया छापेमारी, चिलगा और अकदोनी में डेढ़ क्विंटल जावा महुआ जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह उत्पाद विभाग ने जानलेवा महुआ शराब के खिलाफ बुधवार को सदर प्रखंड के अकदोनी और चिलगा गांव में छापेमारी किया। उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के निर्देश पर इन दोनों गांव में छापेमारी कर डेढ़ क्विंटल जावा महुआ के साथ सैकड़ो लीटर महुआ शराब को भी जब्त किया। जबकि कई लीटर महुआ शराब को नहीं ला पाने के हालत में वहीं नष्ट कर दिया गया। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने तीन आरोपियों को भी दबोचा, तो कई फरार हो गए। उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़े शराब के धंधेबाजो में हरीलाल दास, भागीरथ दास और लूटन दास शामिल है। जबकि टीम में शामिल पदाधिकारियों को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे आरोपियों में टीपू दास, झूपर दास, विस्पत दास, चितांमन दास शामिल है। टीम को इस दौरान दोनों स्थलों पर और सफलता मिली, जब छापेमारी के क्रम में महुआ शराब का निर्माण तेजी किया जा रहा था। और उसी वक्त छापेमारी हुई। लिहाजा, टीम में शामिल जवानों ने शराब निर्माण के लिए रखे समानों को जब्त करने के साथ कई बड़े भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया।