जिला विधिक सेवाएं प्राधिकार के सचिव पहुंचे गिरिडीह कारागार
- महिला बंदियों के स्थिति का लिया जायजा, कारापाल को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह। झालसा के निर्देश पर गुरुवार को केंद्रीय कारागार में संसीमित महिला बंदियों के स्थिति में सुधार को लेकर विधिक सेवाएं प्राधिकार के सचिव सौरव कुमार गौतम के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव सौरव कुमार गौतम ने महिला बंदियों के साथ बातचीत कर उनकी स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने महिला बंदियों से उनकी शैक्षणिक स्थिति एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी पूछताछ की। उन्होंने महिला बंदियों से कहा कि जो भी बंदी इस कारा अवधि के दौरान प्राथमिक शिक्षा अथवा उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती हैं, वह अपनी सहमति जेल पीएलवी तथा जेल अधिवक्ता के माध्यम से कारा प्रशासन के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह को भेजें ताकि उनके लिए शिक्षा की समुचित व्यवस्था जेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर करवाया जा सके।
मौके पर कारा पाल प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि वर्तमान में इस कारा में कुल 50 महिला बंदी संसीमित हैं, जिनके साथ 18 बच्चे रह रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं अन्य अशिक्षित महिला बंदियों को साक्षर करने के लिए महिला जेल पीएलबी प्रार्थना कुमारी को निर्देशित किया गया है।
वहीं सचिव ने इस संबंध में कहा कि जेल में रह रहे बच्चों की पढ़ाई के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह से पत्राचार कर शीघ्र ही किसी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करवाने की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कार्य किया जाएगा। इस दौरान अधिकांश महिला बंदियों ने किसी हस्तशिल्प अथवा रोजगार हेतु कौशल प्रशिक्षण दिलाने की मांग की गई। जिस पर आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही इस दिशा में कार्य कर किसी स्वयंसेवी संस्था अथवा सरकारी विभाग द्वारा सिलाई-बुनाई एवं महिलाओं से संबंधित अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था महिला बंदियों के लिए कराया जाएगा।
सचिव सौरव कुमार गौतम द्वारा महिला बंदियों की शिक्षा, हस्तशिल्प एवं कौशल प्रशिक्षण, बच्चों की शिक्षा तथा योगा कैंप इत्यादि सुविधाएं हेतु जेल प्रशासन को दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन कर इससे संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
मौके पर रिटेनर सह रिमांड सह जेल अधिवक्ता गौरी शंकर सहाय, कारापाल प्रमोद कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी देवेंद्र कुमार दास, फ्रंट कार्यालय के पारा लीगल वालंटियर दिलीप कुमार, जेल पीएलवी रमेश मंडल, संजय कुमार राय व प्रार्थना कुमारी सहित केंद्रीय कारागार के कर्मचारी उपस्थित थे।