LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह बिजली विभाग का लापारवाही ऐसा, इंसानो के साथ मवेशियों की रही मौत, जर्जर हाईटेंशन तार टूटने से मवेशियों और पक्षी की मौत

गिरिडीहः
शनिवार को गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के दरियाडीह में हाईटेंशन वॉयर बेजुबानों पर कहर बनकर टूटा। और एक साथ मवेशी और पक्षियों की मौत हो गई। जिले में बिजली विभाग की लापरवाही दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। और हालात ऐसे है कि पूरे जिले में जर्जर बिजली के पोल और तार अब बेजुबानों के साथ इंसानो की भी जान ले रहे है। घटना के बाद बिजली विभाग मुआवजा तो देता है लेकिन घटना को रोकने के लिए कोई एहतितान कदम नहीं उठाता। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर दरियाडीह गांव के सोतिया नदी के समीप खेत में कुछ चरवाहे मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन वॉयर टूट कर नीचे गिरा। तो वॉयर के चपेट में एक गौवंश के साथ पांच बैल और एक लोमड़ी और एक पक्षी चपेट में आ गए। मवेशियों के साथ चरवाहे भी वहीं थे, लेकिन गनीमत रही कि चरवाहे बच गए। जबकि मवेशियों और जानवर के साथ पक्षी चपेट में आ गए। इस दौरान इनकी मौत वॉयर के चपेट में आने से हो गई। घटना में राजू दास, छोटू दास, विनोद दास, और सीताराम दास के मवेशियों की मौत हुई। इधर माले नेता विनय सोंथालिया ने घटना के लिए बिजली विभाग को ही जिम्मेवार बताते हुए कहा कि ना तो बिजली विभाग के पदाधिकारी ही सुधरते है और ना ही अपने कार्य करने के व्यवस्था में सुधार लाते है। और ऐसी लापरवाही होता रहता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons