महिला हिसां और छेड़खानी की शिकार पीड़िता को गिरिडीह पुलिस अब शक्ति स्काॅड स्कूटी से देगी पलभर में मदद
जिले के 18 थाना को निर्भया फंड से मिला स्कूटी और टैबलेट
गिरिडीहः
महिला हिंसा को रोकने के लिए गिरिडीह पुलिस अब शक्ति स्काॅड संसाधन का इस्तेमाल करेगी। केन्द्र सरकार ने निर्भया फंड के तहत महिला सशक्तिकरण योजना को लेकर निर्भया फंड से गिरिडीह पुलिस को 18 स्कूटी और 18 टैबलेट उपलब्ध कराएं गए। तो रविवार को न्यू पुलिस लाईन में एसपी अमित रेणु और प्रशिक्षु आईपीएस हारिश-बिन-जमां ने संयुक्त रुप से जिले के महिला थाना समेत 18 थानों के पुलिस पदाधिकारियों को शक्ति स्काॅड स्कूटी और टैबलेट का वितरण किया। स्कूटी में लगे टैबलेट के सहारे इन 18 थानों की पुलिस अब जीपीएस सिस्टम से हर उस पीड़ित महिला और छेड़खानी की शिकार युवती के पास पहुंचेगी, जो गिरिडीह पुलिस को 102 नंबर काॅल कर घरेलू हिंसा और छेड़खानी से बचने के लिए सहयोग मांगेेगी। वह भी किसी भी पीड़िता के द्वारा काॅल करने के महज 10 मिनट के भीतर। इसके लिए जिले के वैसे 18 थानों को बगैर देर किए पीड़िता के बताएं घटनास्थल पर पहुंचना प्राथमिकता होगी। काॅल करने और 102 मंे संपर्क होने के बाद शिकायत करने वाली पीड़िता के नंबर पर जीपीएस सिस्टम से पुलिस कंट्रोल रुम उसके लोकेशन को तब तक खंगालते हुए इसी शक्ति स्काॅड से सहयोग पहुंचाएगी।
रविवार को जिन 18 थानों के पुलिस पदाधिकारियों को स्कूटी और टैबलेट एसपी अमित रेणु ने उपलब्ध कराया। उनमें नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी, महिला थाना प्रभारी मनिता कुमारी, मुफ्फसिल थाना, बगोदर थाना, डुमरी थाना, सरिया थाना, देवरी थाना, निमियाघाट थाना, धनवार थाना, बेंगाबाद थाना, जमुआ थाना, बिरनी शामिल है।
इधर एसपी अमित रेणु ने जानकारी दिया कि केन्द्र सरकार के केन्द्रीय सेक्टर स्कीम योजना के वूमेन हेल्प डेस्क के निर्भया फंड से गिरिडीह पुलिस के इन 18 थानों को स्कूटी और टैबलेट उपलब्ध कराया गया है। और इसी शक्ति स्काॅड से महिला हिंसा को रोकना प्राथमिकता है। इधर न्यू पुलिस लाईन में हुए कार्यक्रम के दौरान सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, सार्जेन्ट कामेशवर रजक समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।