देसी कट्टा जमा करने गिरिडीह पुलिस लाईन पहुंचा देवरी का पुलिस जवान, गलती से चली गोली से हुआ जख्मी
गिरिडीहः
जब्त देसी कट्टा को जमा करने के दौरान कट्टा से चले गोली से गिरिडीह का पुलिस जवान अजय यादव को जख्मी हो गया। गनीमत रही कि कट्टा से गोली चलने के बाद गोली जमीन से लगकर जवान के बाएं पांव में लगी। जिले के देवरी थाना में पोस्टेड जवान अजय यादव के बाएं पांव में गोली लगी। इसके बाद सार्जेन्ट राजेश रंजन और पुलिस लाईन में मौजूद पुलिस जवान और अधिकारी आनन-फानन में जख्मी जवान अजय यादव को लेकर शहर के नवजीवन नर्सिंग होम पहुंचे। जहां इलाज के दौरान जवान के पांव से गोली निकाल दिया गया। फिलहाल जवान की हालत सुरक्षित है और नर्सिंग होम में ही जवान का इलाज भी चल रहा है। इस दौरान घायल जवान का हाल जानने एसपी अमित रेणु, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी समेत कई पुलिस पदाधिकारी नर्सिंग होम पहुंचे। घटना मंगलवार दोपहर बरवाडीह पुलिस लाईन में दोपहर करीब तीन बजे हुआ। जब देवरी थाना का जवान अजय यादव थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस लाईन पहुंचा था।
जानकारी के अनुसार देवरी थाना कांड संख्या 231/21 के अपराधियों से जब्त देसी कट्टा को जमा करने जवान अपने अधिकारियों के साथ पहुंचा था। जानकारी के अनुसार मामला एक साल पहले का है। और देसी कट्टा भी पिछले साल ही अपराधियों के पास से पुलिस ने जब्त किया था। लेकिन देसी कट्टा से गोली निकालना देवरी थाना पुलिस के अधिकारी भूल गए थे। लिहाजा, गोली उसी देसी कट्टा में लोड रह गया। जिसकी जानकारी थाना को नहीं था। इसी क्रम में जब मंगलवार को देसी कट्टा जमा करने जवान अपने अधिकारियों के साथ पहुंचा। तो जवान से गलती से कट्टा के ट्रिगर पर चला गया। जिसे एक रांउड फायरिंग होने के साथ वही गोली जमीन से लगकर जवान के पांव में लग गया।