गिरिडीह पुलिस ने किया अंतरराज्यीय स्तर पर बाइक चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन
- एक साथ आठ अपराधियों को किया गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद
गिरिडीह। बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह 8 अपराधियांे को गिरफ्तार करने में गिरिडीह पुलिस को न सिर्फ बड़ी सफलता मिली है, बल्कि झारखंड के कई जिलों में बाइक चोरी कर खपाने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा करने में कामयाबी मिली है। पुलिस ने अपराधियों के साथ ही 10 बाइक को भी जप्त किया है। वहीं अपराधियों के पास से बाइक के पार्ट्स और रेंच को भी बरामद किया गया हैं। जानकारी के अनुसार एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर व गांवा थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया और एक के निशानदेही पर सभी अपराधियों को दबोचने में सफल रही।

बताया जाता है कि जिले के बगोदर थाना पुलिस ने सरिया के अलग-अलग गांव से पांच अपराधी सुरेश यादव, राजेश रविदास, विशाल पांडे, कमर राजा और भूषण मंडल को दबोचाने के साथ ही चार बाइक बरामद किया। वहीं गांवा थाना पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी कर तीन अपराधियो को दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियो में घोड़थंबा के सिकंदर वर्मा, गांवा के कमलेश और कमर राजा शामिल है। गिरफ्तारी के बाद आठों अपराधियो ने कई बाइक चोरी को लेकर कई खुलासे भी किए है। जिसमे इनके गिरोह का विस्तार बिहार तक बताया गया है। फिलहाल कई अपराधी अभी भी फरार बताए जा रहे है।