सड़क लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा
गिरिडीहः
गिरिडीह के घोड़थंबा ओपी की पुलिस ने तीन पेशेवर अपराधियों को एक पिस्तौल और दो कारतूस के साथ दबोचने में सफलता पाया। पुलिस को यह सफलता बुधवार की दोपहर कोडरमा पुलिस के सहयोग से मिला। वहीं देर शाम धनवार में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ मुकेश महतो समेत ओपी प्रभारी ओमप्रकाश ने पूरे मामले की जानकारी दिया। प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों में बबलू राय जहां घोड़थंबा ओपी इलाके के धनीहार गांव का रहने वाला है। तो वीरेन्द्र साव कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र के लालूडीह गांव का रहने वाला है। जबकि तीसरा अपराधी धीरज कुमार भी नवलशाही के देवीपुर गांव का रहने वाला है। प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ ने जानकारी दिया कि तीनों मिलकर कोडरमा-घोड़थंबा मेन रोड में सड़क लूट की घटना को अंजाम देने का प्लानिंग बना रहे थे। लिहाजा, इसकी जानकारी कोडरमा के नवलशाही पुलिस को मिला। इसके बाद दोनों जिलों की पुलिस के साझा ऑपरेशन में पुलिस ने तीनों अपराधियों को घोड़थंबा इलाके से दबोचा। इस दौरान जब तीनों की जांच हुई, तो एक पिस्तौल के साथ दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया। एसडीपीओ की मानें तो गिरफ्तार अपराधी बबलू राय पहले से कई मामलों में जेल जा चुका है। जिसमें बिहार के नवादा जिले में चोरी की घटना में बबलू राय जेल गया था। तो वीरेन्द्र साव भी सड़क लूट के दो मामले में जेल जा चुका है। वहीं अब पुलिस बबलू और वीरेन्द्र को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।