गिरिडीह पुलिस को बुधवार को मिली बड़ी सफलता, पीरटांड से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, विष्फोटक बरामद
गिरिडीहः
चुनाव को लेकर माओवादियों के खिलाफ जारी अभियान के बीच गिडिीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ और सीआरपीएफ के डेल्टा बटालियन के सहयोग से पुलिस ने एक हार्डकोर माओवादी कान्हू हांसदा उर्फ भाड़े हांसदा उर्फ बुधन हांसदा को दबोचने में सफलता पाया। गिरफ्तार माओवादी बुधन हांसदा मधुबन थाना के किसनीटांड गांव का रहने वाला है। सीआरपीएफ ने बुधन हांसदा को एंटी नक्सल आॅपरेशन के दौरान भलुआपहाड़ी और टेसाफूली पहाड़ी के बीच सर्च आॅपरेशन में दबोचा। गिरफ्तारी के बाद सख्ती से किए गए पूछताछ के दौरान बुधन हांसदा ने सर्च आॅपरेशन टीम को दोनों जंगल के बीच छिपाकर रखे गए विष्फोटक पद्धार्थ भी जब्त किया। जब्त विष्फोटक पद्धार्थ में 12 पीस डेटोनेटर, 1 पीस वोल्टमीटर, दो पीस बेट्री, 2 पीस डेमोलेशन सेट, 10 पीस मैगजीन पाउच समेत कई और समान बरामद किया।
पूछताछ के दौरान बुधन ने पुलिस के सामने यह भी कबूला कि वो कृष्णा हांसदा दस्ते से जुड़ा हुआ था। और पंचायत चुनाव में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से कृष्णा हांसदा ने बुधन और प्रीतलाल मंराडी को छिपाकर रखने के लिए दिया था। बताते चले कि एएसपी गुलशन तिर्की के नेत्तृव मंे इसी पीरटांड और मधुबन के इलाकों मंे चलाएं गए सर्च आॅपरेशन के दौरान कुछ दिनों पहले प्रीतलाल मंराडी को दबोचा गया था। तो वहीं कुछ दिनों बाद बड़ी सफलता के रुप में बुधन हांसदा की गिरफ्तारी है। पुलिस के अनुसार बुधन के खिलाफ पीरटांड और मधुबन में तीन केस दर्ज है।