ई-रिक्शा चालकों के साथ गिरिडीह पुलिस पदाधिकारियों ने किया बैठक, महिला यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने का दिया नसीहत
गिरिडीहः
ई-रिक्शा चालकों के साथ सोमवार को शहर के सर्कस मैदान में गिरिडीह के पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक किया। बैठक में माले नेता राजेश सिन्हा भी शामिल हुए। बैठक में शहरी क्षेत्र के काफी संख्या में ई-रिक्शा चालक शामिल हुए। तो चालकों को कई महत्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। और कि उन पर यात्रियांे और खास तौर पर महिलाओं व युवतियों को सुरक्षित गतंव्य स्थान पर पहुंचाने की जिम्मेवारी है। इसका ध्यान हर ई-रिक्शा चालकों को रखना चाहिए। नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी और यातायात प्रभारी प्रेम रंजन उरांव ने कहा कि हर हाल में ई-रिक्शा चालक सुरक्षित ड्राईविंग करे, क्योंकि अभी हालात ऐसे है कि चालक एक हाथ में मोबाइल से बात करते जा रहे है और दुसरे हाथ से ड्राईविंग करते है। जबकि कई अव्यस्क चालक तो एक हाथ से ही ई-रिक्शा चलाते है। जो चालक के साथ सफर कर रहे और सड़क पर पैदल जा रहे लोगों के लिए घातक हो सकता है। ऐसे हालात में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई मजबूरी हो जाता है। इसमें सीधे तौर पर हिट एंड रन का मामला बनता है। तो पुलिस वैसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी ही। पुलिस पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि जहां-तहां ई-रिक्शा खड़ा कर यात्रियों को बिठाना भी उचित नहीं। इसमें सुधार करना चालकों को जरुरी है। और ना ही बगैर देखे मोड़ देने के आदत में भी सुधार लाना जरुरी है।




