गिरिडीह पुलिस ने मनाया पुलिस संस्मरण दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
- संस्मरण दिवस वर्दी के पहनने के उद्देश्य को कराता है एहसास: एसपी
गिरिडीह। पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस सस्मरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर एसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने पुलिस लाइन के शहीद स्मारक में देश और समाज की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों ने पुलिस जवानों और अधिकारी को उपहार देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
मौके पर एसपी ने कहा कि संस्मरण दिवस का दिन हर पुलिस के लिए एक गौरव का पल है और यह अहसास कराता है कि वो वर्दी सिर्फ समाज की सुरक्षा के लिए पहने है। जिस पर आज भी समाज को भरोसा है। ऐसे में वो सारे पुलिस कर्मियों से यही अपील करेंगे कि जिस मकसद के साथ वर्दी पहने है वो मकसद पूरा करने के साथ ही हर एक नागरिक को उनका अधिकार दिलाना है। समाज से अपराधियो और अपराध को मुक्त रखना है।
मौके पर मेजर राकेश रंजन, सार्जेंट अभय सिंह समेत कई अधिकारी और पुलिस जवान मौजूद थे।