गिरिडीह पुलिस ने किया हार्डकोर नक्सली जीतलाल को गिरफ्तार
- माओवादियों के रसद पानी को भी किया जब्त
- कृष्णा हांसदा दस्ते का हार्डकोर नक्सली है जीतलाल
गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस और मधुबन सीआरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर हार्डकोर नक्सली जीतलाल मरांडी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही उसके निशानदेही पर ही निमियाघाट थाना इलाके के बारडोंगा गांव में छापेमारी कर माओवादियों के रसद पानी को भी जब्त किया है। एसपी अमित रेनू को मिली गुप्त सूचना और एएसपी गुलशन तिर्की के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ को ये सफलता बुधवार की अहले सुबह मिली। जब गिरफ्तार नक्सली जीतलाल मरांडी ने निशानदेही पर पुलिस ने मधुबन थाना इलाके के बारडोंगा गांव में छापेमारी किया।
जानकारी के अनुसार जीतलाल ने गिरफ्तारी के बाद एएसपी गुलशन को जानकारी दी थी कि बरदोंगा गांव में इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा दस्ते के कई नक्सली बैठक कर रहे है। इसके बाद ही एएसपी के नेतृत्व में गांव में ऑपरेशन हुआ, तो गांव के जंगल इलाके से रसद जब्त हुआ। इसके बाद ही पुलिस भी मानकर चल रही है की पुलिस के आने से पहले नक्सली फरार होने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली जीतलाल मरांडी निमियाघाट थाना इलाके में किसी गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।