बढ़ती लापरवाही पर गिरिडीह पुलिस अब हुई सख्त
लोगो से बेवजह घर से बाहर नही निकलने का कर रही है अपील
गिरिडीह। लापरवाही के कारण गिरिडीह में बढ़ते कोरोना केस ने अब पुलिस को भी सख्ती करने पर मजबूर कर दिया है। गुरुवार को सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चैधरी खुद पुलिस जवानों के साथ मास्क जांच अभियान में निकल गए है। तीनों अधिकारी इस दौरान शहर के कई मॉल में भी गए और कोरोना नियमों का हाल देखा। जांच के क्रम में कई मॉल में लापरवाही नजर आने पर अधिकारियों ने मॉल प्रबंधक को खूब फटकार लगाया और सीमित संख्या में माॅल के भीतर ग्राहकों घूसाने को कहा। यही नहीं अधिकारियों ने इस दौरान प्रबंधक को कड़े शब्दो में अल्टीमेटम भी दिया कि बिना मास्क के ग्राहकों के नजर आने पर उनके मॉल को सील भी किया जाएगा।

इस बीच अधिकारी शहर के कोर्ट रोड में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में गये। जहां देखा कि सारे मजदूर और कामगार बगैर मास्क के काम कर रहे है। इसके बाद अधिकारियों ने बिल्डिंग मालिक के मुंशी को भी जमकर फटकार लगाया। अधिकारियों ने मौके पर शहर के कई चैक पर घूम कर हर आते-जाते लोगो से मास्क पहनने की अपील की। साथ ही बिना काम के बाहर नही निकलने की भी बात कही।