LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर गिरिडीह पुलिस सक्रिय, डीआईजी सुनील भाष्कर पहुंचे गिरिडीह

  • एसपी और जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट

गिरिडीह। रामलला की भूमि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक ओर जहां लोगों में खासा उत्साह है। वहीं किसी भी संभावना से निपटने को लेकर गिरिडीह पुलिस भी सक्रिय है। एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद पूरे जिले की निगरानी कर रहे है वहीं शनिवार को हजारीबाग डीआईजी सुनील भास्कर भी गिरिडीह पहुंचे और एसपी कार्यालय में एएसपी गुलशन तिर्की, एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान और बेंगाबाद सर्किल इंस्पेक्टर ममता कुमारी के साथ बैठक की। इस दौरान डीआईजी सुनील भास्कर ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए और अगले तीन दिनों तक हर अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का सुझाव दिया।

इस दौरान डीआईजी सुनील भास्कर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गिरिडीह पुलिस अलर्ट पर है। हर संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है। जबकि इलाके में गस्ती भी जारी है। उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति जिले में हो चुकी है। वहीं रैप की एक कंपनी पहले से जिले में है। कहा कि अगर किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons