LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ऑनलाइन लॉटरी के अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई

  • मधुपुर के मोहन साहू व बरवाडीह के रज्जाक को किया गिरफ्तार

गिरिडीह। अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में देवघर के मधुपुर के थाना रोड निवासी मोहन साहू और मुफ्फसिल थाना इलाके के बरवाडीह रोड निवासी रज्जाक अंसारी शामिल है। उक्त जानकारी एसडीपीओ अनिल सिंह ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता का आयोजन कर दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनो आरोपियों के पास से 13 हजार नगद के साथ 110 पीस लॉटरी, एक मोबाइल, एक स्कूटी भी बरामद किया गया है।

बताया कि इस अवैध कारोबार का मास्टर माइंड मोहन साहू ही है। मोहन ही गिरिडीह के रज्जाक अंसारी को लॉटरी दिया करता था। क्योंकि मोबाइल में आने वाले नंबर को मोहन साहू रज्जाक अंसारी को बताता था की आज कौन सा नंबर उठना है। दोनो के पास से जब्त मोबाइल में ऑनलाइन लॉटरी के कई एप मिले है। जिसके जरिए सारा खेल होता था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons