LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई, एक गिरफ्तार

  • एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
  • अपराधी के पास से आठ आईफोन समेत 14 मोबाइल फोन किया जप्त

गिरिडीह। पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के उद्देश्य से एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गांडेय थाना क्षेत्र के सोनाजोरी गांव में साइबर अपराध कर रहे एक शातिर साइबर अपराधी मोहम्मद शफीक अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गुरुवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि शफीक के पास से पुलिस ने आठ आईफोन समेत अलग-अलग कंपनियों के 14 मोबाइल फोन को जब्त किया है। बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय थाना इलाके के सोनाजोरी गांव में पहाड़ी के समीप कर कुछ साइबर अपराधी साइबर क्राइम कर रहे हैं। सूचना के बाद गांडेय थाना प्रभारी साकेत कुमार के नेतृत्व में सोनाजोरी पहाड़ी के समीप छापेमारी कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे साइबर अपराधी शफीक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा कि साइबर क्राइम को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। प्रेसवार्ता के दौरान कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons