शास्त्री नगर पार्क में गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने किया छापेमारी
गिरिडीहः
लगातार मिल रहे शिकायतों के बाद गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को शहर के शास्त्री नगर स्थित अटल स्मृति चिल्ड्रैन्स पार्क में छापेमारी किया। नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी पुलिस जवानों के साथ पार्क पहुंचे। और पूरे पार्क का निरीक्षण किया। वैसे पार्क में कुछ युवक-युवतियां ही दिखाई पड़े। जो पार्क के झाड़ियो में अकेले बैठे हुए थे। इस दौरान थाना प्रभारी ने पार्क के एक-एक स्थान को देखा। लेकिन छापेमारी जिस शिकायत के लिए किया गया था। वैसा कोई आपत्ति वाले हालात पार्क के भीतर दिखाई नहीं पड़ा। तो पार्क के झाड़ियो में बैठे युवक-युवतियों को थाना प्रभारी ने तुंरत वहां से निकलने का निर्देश दिया। इस दौरान थाना प्रभारी ने पार्क संचालक बबलू कुमार को भी जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि पार्क को लेकर कई तरह की शिकायत मिल रही है। खास तौर पर नाबालिगों द्वारा पार्क के भीतर अश्लील हरकतों का। थाना प्रभारी ने बबलू को फटकार लगाते हुए कहा कि दुसरी बार शिकायत मिलने के बाद पार्क को बंद कर दिया जाएगा। क्योंकि पार्क शहर के बीचों-बीच है। ऐसी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई भी तय है।