LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

भीषण गर्मी के साथ गिरिडीह नगर निगम ने पानी की समस्या दूर करने का तैयार किया प्लानिंग

गिरिडीहः
भीषण गर्मी शुरु होते ही पेयजल की समस्या को लेकर गिरिडीह नगर निगम प्लानिंग बनाना शुरु कर दिया है। गुरुवार को ही डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने कई वार्ड पार्षदों और निगम के पदाधिकारियों के साथ खास रुप से पेयजल की समस्या को लेकर ही बैठक किया। बैठक में पार्षदों ने कहा कि त्योहारों का दौर फिर से शुरु होने वाला है। रमजान से लेकर ईद और रामनवमी के साथ चैती छठ और चैती दुर्गा पूजा एक साथ होना है। ऐसे में निगम के उन इलाकों में आवश्यक रुप से प्राथमिकता दिया जाएं। जहां हालात बेहद खराब है। और पानी के कोई अतिरिक्त संसाधन नहीं। मौके पर पार्षदों ने वैसे इलाकों को चिन्हित कर कुंए की सफाई से लेकर डीप बोरिंग कराने और पाईप लाईन के कार्य को युद्धस्तर पर शुरु कराने का सुझाव दिया। साथ ही पार्षदों ने कहा कि निगम के जितने इलाकों को वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट कवर करता है। उन इलाकों में पाईप लाईन नहीं रहने के कारण भी परेशानी हो रही है। पाईप लाईन का कार्य वक्त रहते पूरा होने पर कई वार्ड के मुहल्लों से पेयजल की समस्या खत्म होगी। इस दौरान पार्षदों ने यह भी कहा कि जिन इलाकों में कुंआ नहीं है वहां डीप बोरिंग कराकर पानी उपलब्ध कराना बेहतर रहेगा। और जिन इलाकों में कुंआ है तो वैसे कुंए की सफाई कराना जरुरी है। इसे भी पेयजल की समस्या को दूर किया जा सकता है। पार्षदों से मिले सुझावों के बाद डिप्टी मेयर ने निगम और पीएचईडी के पदाधिकारियों को काम शुरु करने का निर्देश दिया। बैठक में पार्षद सैफअली गुड्डु, बुंलद अख्तर के साथ निगम के अर्बन प्लाॅनर मंजूर आलम समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons