डकैती कांड के भुक्तभोगी कारोबारी के घर पहुंचे गिरिडीह विधायक और डीएसपी
गिरिडीहः
शहर के बक्सीडीह रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बगल फर्नीचर कारोबारी सह होटल संचालक उत्तम गुप्ता के घर हुए डकैती कांड के मामले में नगर थाना पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। डकैती कांड में अब तक सिर्फ सिगदारडीह के मो. बबलू के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। क्योंकि बबलू प्राईवेट मकानों का निर्माण करता है। घटना के पहले से भुक्तभोगी कारोबारी के घर पर पहले से मकान का निर्माण किया जा रहा था। और बबलू ही कारोबारी के घर का निर्माण कर रहा था। वैसे पूछताछ में बबलू ने जिन बातों को बताया। तो उसके द्वारा कई बातों को छिपाने की बात भी कहा जा रहा है। इधर डकैती कांड के तीन दिनों बाद रविवार को गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और डीएसपी संजय राणा भुक्तभोगी कारोबारी के घर पहुंचे। और पूरे मामले की जानकारी लिया। इस दौरान भुक्तभोगी कारोबारी उत्तम गुप्ता ने जहां एक तरफ सदर विधायक सोनू को घटना की जानकारी दिया। तो यह भी बताया कि अपराधियों ने उनके घर के बगल में निर्माणाधीन भवन का सहारा लेकर भीतर घुसे। और घटना को अंजाम दिया। भुक्तभोगी कारोबारियों के साथ मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पूरे रोड में एक भी हाईमाॅस्ट लाईट नहीं लगा हुआ है। इतना ही कारोबारी समेत आसपास के कई मकानों विपरीत दिशा में एक खाली जमीन भी पड़ा हुआ है। जहां चारों तरफ झाड़ियां फैली हुई। अक्सर असमाजिक तत्वों के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ रहता है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर सदर विधायक ने जमीन मालिक से झाड़ियां साफ कराने का अपील किया। तो निगम कर्मियों को फोन कर विधायक ने रोड में लाईट लगाने की अपील की।