श्याम मंदिर में गिरिडीह मंगल समिति ने किया जीण माता का वार्षिक महोत्सव का आयोजन
गिरिडीहः
शहर के श्याम सेवा समिति परिसर में शुक्रवार को गिरिडीह के जीण माता मंगल समिति ने वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया। शरद पूर्णिमा के मौके पर आयोजित जीण माता जी के मंगल पाठ सह भजन संध्या कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। इस दौरान बंगाल से आएं भजन गायक पंकज मोदी ने भजनों की रसवर्षा कर मौजूद श्रद्धालुओं को जमकर झूमाया। जीण माता के वार्षिक महोत्सव सह मंगल पाठ को लेकर 251 महिलाओं ने गायक कलाकार के भजनों के बीच ही जीण माता जी का मंगल पाठ करती नजर आई। मौके पर आयोजन स्थल में अखंड ज्योत जलाया गया। जिसमें कई भक्तों ने सपरिवार शामिल हो कर जीण माता जी का पूजा-अर्चना किया। और सुख-समृद्धि और निरोगीकाया की कामना भी किया। देर शाम हुए मंगल पाठ देर रात तक जारी रहा। जबकि आयोजन समिति के सदस्य माया बसावतिया, सुनील बसावतिया, मनोज खंडेलवाल, पंकज अग्रवाल, पवन चूड़ीवाला समेत अन्य सदस्यों ने जीण माता जी का भव्य दरबार सजाया था। जहां अखंड ज्योत जलने के साथ भजनों की रसवर्षा बहाई जा रही थी। इधर आयोजन को सफल बनाने में किरण मोदी, शशि अग्रवाल, रुपा मोदी, बबीता खंडेलवाल, मंजू खंडेलवाल समेत अन्य सदस्यों की भूमिका खास रही।