गिरिडीह लांयस क्लब और मारवाड़ी सम्मेलन में किया स्कूल में ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण
गिरिडीहः
गिरिडीह लायंस क्लब और मारवाड़ी सम्मेलन बुधवार को जिले के नक्सल प्रभावित इलाका पीरटांड के नावाडीह गांव पहुंचा। जहां नावाडीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में करीब 250 वृद्धों के बीच कंबल के साथ तिलकूट और बिस्कूट का वितरण किया। इस दौरान दोनों समाजिक संस्था के सदस्यों ने ग्रामीणों को भरोषा दिलाया कि आने वाले दिनों में दोनों संस्था की और से पूरा सहयोग किया जाएगा। नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंचे दोनों संस्थाएं फिर से आएगें। इस दौरान दोनों संस्थाओं की और से विभा सोंथालिया, मिक्कू अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय भूदोलिया, संजय डंगाईच, दीपक जैन, अनुराग जालान, दीपक मोदी, दिनेश खेतान, संजय खेतान के साथ ध्रुव सोंथालिया, मारवाड़ी सम्मेलन के श्रवण केडिया और स्कूल के ज्योति कुमारी, सुशील कुमार, यीशु हेम्ब्रम, खुबलाल महतो, रामकुमार दास, दुर्गा देवी समेत कई मौजूद थे।