गिरिडीह एलआईसी का कर्मचारी सम्मेलन संपन्न, मोदी सरकार के नीतियों पर हुआ हमला
गिरिडीहः
बीमा कर्मचारी संघ के गिरिडीह शाखा का सम्मेलन गुरुवार को एलआईसी के कार्यालय में हुआ। इस दौरान सम्मेलन में संघ के अध्यक्ष दुबारा संजय शर्मा चुने गए, तो सचिव धर्मप्रकाश को चुना गया। सम्मेलन में मंडलीय सचिव जगदीश चन्द्र और उपाध्यक्ष हेमंत मिश्रा भी शामिल हुए। सम्मेलन में केन्द्र के मोदी सरकार की नीतियों पर संगठन के पदाधिकारियों ने हमला करते हुए कहा कि हर सरकारी संपतियांे को मोदी सरकार बेंचने में लगी हुई है। एक तरफ मंहगाई बढ़ रही है तो दुसरी तरफ अमीर-गरीबी की खाई भी दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। क्योंकि एलआईसी करोड़ो लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है।
लेकिन एलआईसी में आईपीओ लाकर इसके नीजिकरण कर दिया गया। अब हालात ऐसे होगे कि जो एलआईसी में बड़े शेयर होल्डर होगा, कर्मियों और एलआईसी के बीमा योजना में निवेश करने वाले बड़े शेयर होल्डरों का ही मनमानी चलेगा। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि भोजन, शिक्षा स्वास्थ जैसी सुविधा को हर व्यक्तियों से छीना जा रहा है। और देश के कॉरपोरेट सेक्टर को फायदा पहुंचाया जा रहा है। इधर सम्मेलन में विजय कुमार, श्वेता कुमारी, कुमकुमबाला, अंजली श्वेता, नीतिश गुप्ता, सबा प्रवीण, संजय शर्मा समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।