गिरिडीह विधिक सेवा प्राधिकार ने किया प्रोजेक्ट शिशु पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
गिरिडीहः
कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के लिए संचालित प्रोजेक्ट शिशु और फोस्टर केयर एंड स्पांस्रशिप योजना को लेकर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। शहर के होटल मीर में गिरिडीह विधिक सेवा प्राधिकार के इस जागरुकता कार्यक्रम में प्राधिकार के सचिव संदीप बर्तम, जागो फांउडेशन के बैद्यनाथ समेत वनवासी विकास आश्रम के सुरेश शक्ति, प्रेरणा केन्द्र के अरुण शर्मा और बाल कल्याण समिति की श्यामा प्रसाद भी शामिल हुई। मौके पर जागरुकता कार्यक्रम की पूरी जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप बर्तम ने कहा कि हर वैसे अनाथ बच्चों के देखभाल के लिए सरकार ने प्रोजेक्ट शिशु को लांच किया। जिले के लिए उपलब्धि यह है कि इस प्रोजेक्ट के तहत 36 बच्चों को चिन्हित कर जोड़ा गया है। स्थानीस प्रशासन के सहयोग से फोस्टर केसर और पीएम केयर्स फंड इन बच्चों को कई सहायता उपलब्ध कराया गया है। साथ ही महामारी से अनाथ हुए बच्चों को शिक्षा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी पूरी माॅनिटरिंग भी की जा रही है।

सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीएल प्रबंधन भी इन बच्चों को सहयोग देने के लिए तैयार है। सीसीएल प्रबंधन ने बच्चों के भरण-पोषण से लेकर शिक्षा तक देने की बात कहा है। इस बीच जागरुकता कार्यक्रम में दिलीप कुमार, अशोक वर्मा, कामेशवर कुमार, रंजना सिन्हा, अनावरुल हक, शालिनी प्रिया, शिवम कुमार, गुलाब चाौधरी, प्रभा वर्मा, सुषमा देवी समेत कई मौजूद थे।