LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह क्षत्रिय कल्याण समाज की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, लिए गए कई निर्णय

गिरिडीहः
शहर के स्टेशन रोड स्थित एकाडेमी स्कूल में रविवार को गिरिडीह क्षत्रिय कल्याण समाज की बैठइक हुई। समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में हुए बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। तो कई महत्पूर्ण मुद्दों पर निर्णय भी लिए गए। बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने चर्चा के दौरान कहा कि समाज को और अधिक मजबूत करने के लिए अब नए सिरे से संगठन का विस्तार किया जाएगा। साथ ही युवाओं को संगठन से जोड़ने पर बल दिया गया। मौके पर कई सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ लोग गलत भावनाओं के साथ समाज को लेकर अनावश्यक अफवाह फैला रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ समाजिक स्तर पर कार्रवाई बेहद जरुरी है। यह मुद्दा उठने के बाद कई पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे लोगों के प्रति समाजिक स्तर का प्रतिकार होना जरुरी है। समाज के हर पदाधिकारी व सदस्य प्रतिकार करेगें, तो निश्चित तौर पर समाज मजबूत होगा। मौके पर कुछ युवा सदस्यों ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के सैनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा के समीप लगे हर प्रचार पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाया जाएगा। इसके लिए समाजिक स्तर से प्रशासन को आवेदन भी दिया जाएगा। इधर बैठक में समाज के वरीय सदस्यों में अपूर सिंह के अलावे संजीत सिंह पप्पू, विश्वजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, साहिल सिंह, अविनाश सिंह, मुनेशवर सिंह समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons