गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरु, सौ प्रतिभागी ले रहे है हिस्सा
गिरिडीहः
इंडोर स्टेडियम में गिरिडीह बैंडमिंटन एसोसिएशन के तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार को उद्घाटन कर किया गया। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डा. अरमजीत सिंह सलूजा, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, सूनील मोदी ने दीप जलाकर और बैडमिंटन खेल कर तीन दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत की। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में एसोसिएशन द्वारा सीनियर समूह के लिए अंडर-11, 13, 15 और अंडर-19 के प्रतिभागियों के बीच रखा गया है। तो वहीं वैटर्रन में 35 प्लस और 45 प्लस के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। सौ प्रतिभागी टूर्नामेंट मंे शामिल हुए है। इधर पहले दिन ही सीनियर और वैटर्रन के कई प्रतिभागियों के बीच टूर्नामेंट हुआ।

वहीं मौके पर बैडमिंटन टूर्नामेंट को लेकर डीसी ने कहा कि युवाओं के लिए बैडमिंटन का खेल खुद में फिजिकली मजबूत करने का बड़ा जरिया है। बाल्यवस्था में बैडमिंटन का खेल स्कूल स्तर पर होना जरुरी है। जिसे किशोर और युवावस्था में पहुंचने के बाद एक युवा खुद को शारीरिक रुप से दक्ष बना सके। इधर टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका रोमल सिंह सलूजा और मुकेश कुमार निभा रहे थे।