मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के परिचालन को लेकर गिरिडीह डीटीओ और एमवीआई ने किया बैठक
गिरिडीहः
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के परिचालन को लेकर शुक्रवार को शहर के बस मालिकों के साथ गिरिडीह डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, एमवीआई रंजीत मंराडी और डीटीओ कार्यालय के प्रधान सहायक अनूप कुमार सिन्हा ने बैठक किया। इस दौरान बैठक दो घंटे तक चला। जिसमें डीटीओ और प्रधान सहायक ने जानकारी दिया कि ग्राम गाड़ी योजना हेमंत सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में है। ऐसे में डीटीओ कार्यालय का मकसद है जितना जल्दी इस योजना की शुरुआत किया जाएं। क्योंकि ग्राम गाड़ी योजना के तहत जिला और अनुमंडल कार्यालय आने वाले ग्रामीणों में छात्रों, दिव्यांग, झारखंड आांदोलनकारियों के लिए बस सेवा निःशुल्क रहेगा। डीटीओ और प्रधान सहायक ने मौजूद बस मालिकों को यह भी जानकारी दिया कि पूरे जिले के लिए जितने बस की खरीदारी होगी, उसका भुगतान बस मालिकों को ही करना है। लेकिन वो बैंक से वित्तीय सहयोग के साथ खरीदारी किए जाने पर ब्याज मुक्त रहेगा। यही नही बस पूरी तरह से टैक्स और परमिट फ्री होगा। जिसे बस मालिकों में अतिरिक्त बोझ ना पड़े। इधर बैठक में कई बस मालिक मौजूद थे।